‘ये भावुक कर देने वाला पल है’, ऑस्कर में Laapataa Ladies की एंट्री पर बोले Ravi Kishan
डायरेक्टर किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) ऑस्कर 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। फिल्म ‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री हुई है। फिल्म फेडरेनशन ऑफ इंडिया ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ को भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में ऑस्कर में भेजे जाने को कन्फर्म किया है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर के लिए चुने जाने पर डायरेक्टर किरण राव से लेकर फिल्म के सभी कलाकार काफी खुश हैं। फिल्म ‘लापता लेडीज’ में नजर आने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) ने बॉलीवुडलाइफ के साथ बात की है और अपनी खुशी जाहिर की है। आइए जानते हैं कि रवि किशन ने क्या कहा है।
रवि किशन ने कहा- ये भावुक कर देने वाला पल है
रवि किशन ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं। ये बेहद भावुक कर देने वाला पल और सुख देने वाला सरप्राइज है। इसका पूरा क्रेडिट किरण राव, राइटर स्नेहा देसाई और मेरे को-एक्टर्स को जाता है।’ किरण राव और आमिर खान को धन्यावद देते हुए रवि किशन ने कहा, ‘मुझ पर विश्वास करने और मुझे मौका देने के लिए मैं आमिर खान और किरण राव का विशेष रूप से धन्यवाद चाहता हूं। उन्होंने ऐसी अद्भुत फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मुझे दिया। मैं ऑस्कर 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
प्रतिभा रांटा बोलीं- मेरा सपना पूरा हो जाएगा
वहीं, फिल्म ‘लापता लेडीज’ में नजर आने वाली प्रतिभा रांटा ने कहा, ‘लापता लेडीज को ऑस्कर में चुने जाने से मैं सरप्राइज हूं। अगर ऐसा होता है तो मेरा सपना सचमुच पूरा हो जाएगा। इस फिल्म का हिस्सा बनना एक अमेजिंग जर्नी रही है और फिल्म के ऑस्कर में जाने पर मैं उत्साहित हुए बिना नहीं रह सकती हूं। जया के रूप में मैंने इस किरदार को दिल से लगाया है और ये मेरे लिए सबकुछ है। ये मेरी पहली मूवी है और ऑस्कर के लिए विचार किए जाना ही अविश्ननीय है। मुझे भरोसा है कि सेलेक्शन प्रोसेस बेस्ट फिल्मों को हाइलाइट करेगी और चाहे कुछ भी हो। मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। मैं ये देखने के लिए इतंजार नहीं कर सकती कि ये जर्नी हमें कहां ले जाती है।’ एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की खबरें पढ़ने के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…