सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की कहानी से हटा पर्दा, निधि दत्ता ने फिल्म को लेकर कह दी बड़ी बात
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं। सनी देओल साल 2023 में फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आए थे और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। वहीं, बीते दिनों सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का अनाउंसमेंट किया है। फिल्म ‘बॉर्डर’ को बनाने वाले डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने अब फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की कहानी के बारे में बताया है। निधि दत्ता ने ‘बॉर्डर 2’ की कहानी लिखी है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड लाइफ के साथ खास बातचीत में निधि दत्ता ने क्या कहा है।
निधि दत्ता ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की कहानी पर कही ये बात
निधि दत्ता ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, ‘पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी सैनिक की रियल लाइफ पर बेस्ड होगा। फिल्म रियल लाइफ कैरेक्टर बेस्ड होगी, जैसे पापा की सभी फिल्में रियल सैनिकों पर बेस्ड होती हैं। हमारे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। वह ऐसे व्यक्ति थे जिनका मैं दिल से आदर करती हूं। मैं अब भी उनके मॉडलों को दखती हूं और जिस तह से वह के लिए खड़े रहे और हमारी रक्षा की, वह काबिले तारीफ थी। वह पापा के साथ बैठे थे और कुछ स्टोरी लिस्ट पर दी थी, जिन पर हम फिल्में बना सकते हैं। उन स्टोरीज से मुझे एहसास हुआ कि कुछ ऐसा बनाने की गुंजाइश थी, जो बॉर्डर का दूसरा पार्ट होता, तो इस तरह ये विचार आया। फिर मुझे अपने पापा की परमिशन मिली और ईमानदारू से कहूं तो मैंने पहले कभी कुछ नहीं लिखा था। इसलिए जब मैंने इसे लिखना शुरू किया तो मुझे आश्चर्य हुआ। लेकिन हां, ये हमारे सैनिकों की कहानी है और ये हमें सेना की ओर से दी गई तो, हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम बॉर्डर 2 के जरिए उन्हें फिर से गौरवान्वित कर सकते हैं।’
फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस पर खुश थीं निधि दत्ता
निधि दत्ता ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की तरह फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सक्सेस होने के सवाल पर कहा, ‘मुझ पर विश्वास करें मैं हर दिन फिल्म के सुपरहिट होने के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मैं ये भी नहीं बता सकती कि गदर 2 की सक्सेस पर हमें कितनी खुशी महसूस हुई थी। हम सिर्फ आशा कर सकते हैं कि ये सुनिश्चित करने के लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे कि हम दर्शकों को निराश ना करें और मैं हर भारतीय को गौरवान्वित कर सकूं।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…