माँ के देहान्त के बाद भी बेटी, बाप कर रहे है 20 घंटे की ड्युटी, DSP शबेरा अंसारी और SI अशरफ अंसारी की बेमिसाल कहानी जाने

यह मिसाल पेश की है सब इंस्पेक्टर अशरफ अली अंसारी और उनकी प्रशिक्षु डीएसपी बेटी ने. यूं तो अंसारी इंदौर के थाने मे पदस्थ हैं पर मां के निधन की वजह से पिछले दिनों उन्हें पैतृक निवास यूपी के बलिया जाना पड़ा.इसी बीच कोरोना के कारण लाक डाउन हो गया.
ऐसे में अंसारी का इंदौर पहुंचना मुमकिन नहीं हो पा रहा था पर कोरोना संकट उन्हें ड्युटी की याद दिला रहा था.ऐसे मे वे किसी तरह यूपी के करीबी मध्यप्रदेश के सीधी पहुंच गए जहाँ बेटी शाबेरा अंसारी ट्रेनी डीएसपी है और इन दिनों मझौली मे बतौर थाना इंचार्ज तैनात है.अब वे बेटी के मातहत वहीं लम्बी ड्युटी दे रहे हैं और उसे सेल्यूट करना भी नहीं भूलते हैं
इंदौर के आदिवासी इलाक़े में जब बेटी को पूरे स्टाफ़ के साथ बाप salute करता है तो ये नज़ारा देखकर पूरा अमला दंग रह जाता है तो अशरफ़ अली बोलते है की घर में बेटी है यहाँ मेरी बॉस है है ओर ये ही वर्दी का धर्म है की अपने बड़े अधिकारी से अदब से पेस आना है ! “साथ साथ कहते है घर परिवार बाद में पहले देश ओर करोना पर जीत बहुत ज़रूरी ।