महिलाओं को गलत नियत से छुआ तो , लगेगा 3000 वोल्ट का झटका…

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद शहर की सीनू कुमारी ने कुछ दिन पहले ही महिलाओं के सुरक्षा के प्रति गंभीर होकर “रेप प्रूफ ” अंडरवियर बना के सबको चौंका दिया था , उसके बाद यूपी के इंजीनियरिंग के कुछ छात्रों ने फिर से महिलाओं के सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार कदम उठाते हुए एक ‘विमिन सेफ्टी जैकेट ” का निर्माण किया है जिसमे महिलाओं को गलत नियत से छूने वालों को यह जैकेट 3000 वोल्ट का झटका लगेगा l साथ ही जैकेट में फीड मोबाइल नंबरों पर मदद का अलर्ट और लोकेशन भी यह जैकेट देगी l और साथ ही इस जैकेट में कैमरा लगा है जिसमे सब कुछ कैद हो जायेगा l
ये छात्र मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के इलेक्ट्रिकल के छात्र है, जिसको पांच छात्रों शिवम श्रीवास्तव, राजीव मौर्या, नितिन कुमार, निखिल कुमार और त्रषभ भटनागर ने तैयार की है। इन लोगों का कहना है की महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए उन्होंने ये जैकेट त्यार किया है l इसमें जीपीएस तथा जीसम इनस्टॉल है जिससे जैसे ही कोई महिला को गलत नियत से छुएगा तो वह जैकेट में दाईं ओर लगी बटन दबाएगी। जैकेट में फीड मोबाइल नंबर पर महिला की लोकेशन और अलर्ट पहुंचेगा। एक जैकेट में बनाने में उनके 15,000 रुपये खर्च हुए। हलाकि जैकेट के उत्पादन में इसका रेट घटेगा I