इमरजेंसी :श्रीलंका में भड़का बौद्ध-मुस्लिम दंगों के बीच 10 दिनों के लिए आपातकाल
कोलोंबो :श्रीलंका भड़के मुस्लिम भड़का बौद्ध-मुस्लिम साम्प्रदायिक दंगों के बाद श्रीलंका सरकार ने एक राष्ट्रव्यापी आपातकालीन आपातकाल घोषित की, भड़ी मात्रा में हर जगह सेना तैनात कर दिया गया है ,बताया जा रहा है की यह एक की मौजूदा तनाव एक बौद्ध वयक्ति के हत्या के बाद सुरु हुआ जबाबी करवाय में वह के बोद्धो ने मुसलमानो के घरो और दुकानों पे हमला किया ।
साथ ही एक मस्जिद को भी आग के हवाले कर दिया गया जिसके बाद मुस्लिम विरोधी दंगों में दो लोगों की मौत हो गई और कैंडी के लोकप्रिय पहाड़ी रिज़ॉर्ट में 100 से अधिक घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया ।
साथ ही चिंता की का विषय ये भी है की क्रिकेट टीम इंडिया त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने श्रीलंका गयी हुई है, और मिली जानकारी के अनुसार उनके सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर दिया गया है ,खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है ।
कुछ कट्टर बौद्ध समूहों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोग बौद्धों पर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए जबरदस्ती दबाव बनाते रहते हैं।वही आपको बताते चले की इस जगह पे मुस्लिम जनसंख्या अल्पसंख्यक है l कैंडी में इन दोनों समूहों में हमेसा तनाव बना रहता है यह पहली घटना नहीं है पिछले महीने भी हुई हिंसा में 5 लोग घायल हुई थे I हालत पे नजर रखने वाले लोगो का कहना है की हिंसा के पीछे राष्ट्रवादी बौद्ध संगठन बोदु बाला सेना का हाथ है क्यूंकि आये दिन ये संगठन मुस्लिम के बढ़ती आबादी के मुद्दों पे मोर्चा निकलती रहती है I
हलाकि सबसे ज्यादा घटना कैंडी में हुई लेकिन सरकार ने पुरे देश में आपातकाल लगा दिया है और घटना की निंदा करते हुई पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है I