क्या कम स्पीड में पंखा चलने पर कम खर्च होती है बिजली और ज्यादा स्पीड में चलने पर ज्यादा खर्च होगी? यहां देखें इसका जवाब – Electricity Bill Does running fan in low speed consume less electricity and will it cost more if running in high speed

Electricity Bill: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। अब लोग पंखा, कूलर और एसी (AC) इस्तेमाल करने लगेंगे। वैसे ये भी जरूरी नहीं है कि सभी लोग कूलर और एसी (AC) का इस्तेमाल करें। पर पंखे का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं और गर्मियों में तो दिनभर पंखा चलता है। अब जब पंखा दिनभर चलता है तो बिजली का बिल भी बढ़कर आता है। वैसे आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि पंखे की स्पीड से बिजली का बिल कम या ज्यादा आ सकता है।
Electricity Bill: क्या स्पीड से बिजली के खर्चे पर पड़ता है असर?
अक्सर लोगों कहते हुए सुना होगा कि पंखे की स्पीड 1 पर होगी तो बिजली कम खर्चा होती है और इससे बिजली का बिल कम आएगा। पर अगर पंखा फुल स्पीड में चले तो बिजली ज्यादा खर्च होती है, जिससे बिजली का बिल ज्यादा आता है। चलिए आज हम आपका यहां ये भ्रम दूर कर देते हैं।
आपको बता दें कि पंखा जितनी ज्यादा स्पीड में चलेगा, उतनी ही बिजली खर्च होगी। वैसे पंखे की स्पीड रेगुलेटर पर निर्भर होती है। जिस तरह से रेगुलेटर से स्पीड रखी जाती है पंखा उसी हिसाब से चलता है और बिजली भी इसी हिसाब से खर्चा होती है।
वैसे मार्केट में ऐसे रेगुलेटर उपलब्ध हैं, जिनका बिजली के खर्च होने से कोई संबंध नहीं होता है और ये पंखे की स्पीड को भी कंट्रोल करते हैं।
देखा जाए तो पंखें में लगे रेगुलेटर पर निर्भर होगा कि पंखे की स्पीड से बिजली की बचत होगी की नहीं। हालांकि बाजार में ऐसे कई रेगुलेटर उपलब्ध हैं, जो पावर यानी वोल्टेज को कंट्रोल करते हैं।
इसके साथ ही पंखे की स्पीड को कंट्रोल करते हैं। यही नहीं ये रेगुलेटर बिजली के खर्चे यानी खपत को कम कर सकते हैं। पर ऐसा जरूरी नहीं है कि इससे बिजली की बचत हो। बता दें कि पंखे की स्पीड कम या ज्यादा करने से बिजली की बचत पर कोई खास असर नहीं होता है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : कुबेरेश्वर धाम में महिला तथा पुलिसकर्मी की मौत, अब तक 6 लोगों की हो चुकी है मौत
आज बाबा महाकाल के पांच अलग अलग रूपों के दर्शन कर सकेंगे भक्त, किया जाएगा पंचमुखारविंद शृंगार
बागेश्वर धाम में हुई 220 लोगों की घर वापसी, 62 परिवारों के लोग हुए शामिल