टैकनोलजी

Upcoming Smartphones: अगले महीने लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, इस फोन के लिए सभी एक्साइटेड

Upcoming Smartphones in July 2023: अगले महीने बजट, फ्लैगशिप और प्रीमियम कैटेगरी में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने हैं. कुछ की लॉन्च डिटेल्स कंपनी ने शेयर कर दी है जबकि कुछ के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस लेख में हम आपको अगले महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. अगर आप अपने या परिवार में किसी व्यक्ति के लिए नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये लिस्ट जरूर देख लीजिए.

जुलाई में लॉन्च होंगे एक से बढ़िया एक फोन

3 जुलाई- Motorola Razr 40 

मोटोरोला 3 जुलाई को भारत में Motorola Razr 40 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें Motorola Razr 40 और 40 Ultra शामिल है. स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. इस सीरीज में आपको सबसे पतला फोल्डेबल और बड़ी कवर डिस्प्ले वाला फोन देखने को मिलेगा.

4 जुलाई- IQOO Neo 7 Pro 5G 

इस स्मार्टफोन में कंपनी एक इंडिविजुअल गेमिंग चिप देगी जिससे फोन पर गेमिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा. IQOO Neo 7 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 SOC और 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.

11 जुलाई- Nothing Phone 2

नथिंग अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन 11 जुलाई को लॉन्च करेगा. इसकी कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. फोन में 4700 एमएएच की बैटरी, 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 SOCका सपोर्ट मिलेगा. नथिंग फोन 2 को लेकर सभी एक्साइटेड हैं.

Samsung Galaxy M34

ये स्मार्टफोन भी जुलाई में कंपनी लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा जिसमें एक ब्लू और दूसरा ग्रीन कलर होगा. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 6.6 इंच की डिस्प्ले, 8GB रैम और MediaTek Dimensity 1080 SoC का सपोर्ट मिल सकता है. फोन की कीमत 30,000 रुपये के आस पास हो सकती है. 

OnePlus Nord 3 और Nord CE 3 

ये दो स्मार्टफोन भी अगले होने लॉन्च होंगे. लीक्स की माने तो OnePlus Nord 3 वनप्लस Ace 2V का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इसमें आपको 6.74 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9000 SoC का सपोर्ट मिल सकता है. इसी तरह Nord CE 3 में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 782G SoC का सपोर्ट मिल सकता है.

Realme Narzo 60 5G 

ये स्मार्टफोन भी अगले महीने लॉन्च होगा. कम्पनी ने Realme Narzo 60 सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है. ये सीरीज 2.5 लाख से ज्यादा फोटोज को स्टोर कर सकती है. ये सीरीज जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकती है.

इसके अलावा Oppo Reno 10 सीरीज और Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 स्मार्टफोन भी अगले महीने लॉन्च हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Instagram में दूसरों की पोस्ट या रील देखकर हो गए हैं तंग? इस तरह ऐसे लोगों से बना सकते हैं दूरी

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button