दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदला , 80 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चली

दिल्ली पे पिछले कुछ समय से पड़ रहे भयंकर गर्मी से अचानक शनिवार शाम मौसम बदल गया , 5 बजे शाम को ही दिल्ली में अँधेरा छा गया , 80 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से काफी ज्यादा धूलभरी आंधी चली , धीरे धीरे मॉनसून आगे बढ़ रहा है , , बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून ने दस्तक दी तो साथ ही ओडिशा और छत्तीसगढ़ में वक्त से पहले पहुंच गया . और मुंबई लगातार हो रहे बारिश से जलमग्न है I हालांकि दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली बहुत समय बाद भयंकर गर्मी से लोगो को राहत पहुंची . धूल भड़ी आंधी के बाद बारिश भी हुए जिससे तापमान में गिरावट आयी .
उधर मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में 9 जून को महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में तूफान और गरज चमक के आसार हैं।