भारत

कश्मीर : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक के ‘भारत माता की जय’ नारे लगाने से मचा बवाल, लोगों ने दिखाए जूते

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक को ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाना इतना भाड़ी पड़ा की उन्हें एसएसजी एस्कार्ट की सुरक्षा देनी पड़ी और कार्यक्रम से निकालना पड़ा गुस्साए लोगों ने जूते भी दिखाए l

इसका असर श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग समेत घाटी के कई शहरों में देखने को मिला जहां अलगाववादियों ने खूब बवाल मचाया। आईएसआईएस का झंडा लहराते हुए ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे लगाए पुलिस बल पे पथराव किया l इन मुद्दों पे डॉ. फारूक ने कहा की यह सबका वतन है। जो यहां रहते हैं सबका मुल्क है। इस प्रकार की हरकत मुल्क को कमजोर करने का प्रयास है। भारत माता की जय के नारे लगाना क्या गलत है। कुछ असामजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है, हमें डरने की जरुरत नहीं है l

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब भारत-पाक के बीच शांतिपूर्ण बातचीत का वक्त आ गया है। नफरतों को छोड़ आगे बढ़ने की जरुरत है l यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और और यहां रहने वाले लोगों सभी धर्मो का है। अगर ये समझते हैं कि ऐसे आजादी आएगी तो मैं इनको कहना चाहता हूं कि पहले बेरोजगारी, बीमारी और भुखमरी से आजादी पाओ। साथ ही कुछ असामजिक लोग उन्हें धमकी देते हुए हजरतबल मस्जिद के ईदगाह परिसर से बाहर निकालने की मांग कर रहे थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button