200 करोड़ी हुई ‘दृश्यम 2’, इस क्लब में शामिल होने वाली अजय की तीसरी फिल्म

Drishyam 2 Box Office Collection Day 23 : अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के रिलीज होने से पहले ही लोगों का कहना था कि ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी। ये बात बिल्कुल सच साबित हुई और फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने शुरुआत से ही अच्छी कमाई की है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 23वें दिन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। अजय देवगन की फिल्म के आगे कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका जलवा कायम रहा है। आइए देखते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।
‘दृश्यम 2’ 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने बीते शनिवार यानी अपनी रिलीज के 23वें दिन 4.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल 203.59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बताते चलें कि अजय देवगन की ये तीसरी फिल्म हैं जिसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले उनकी दो फिल्में ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ और ‘गोलमाल अगेन’ इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं। साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ ने 24वें दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ ने 15वें दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने 23वें दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।
#Drishyam2 enters ₹ 200 cr Club…#AjayDevgn’s third film to hit DOUBLE CENTURY…
⭐️ 2017: #GolmaalAgain / Diwali / Day 24
⭐️ 2020: #Tanhaji / non-holiday / Day 15
⭐️ 2022: #Drishyam2 / non-holiday / Day 23[Week 4] Fri 2.62 cr, Sat 4.67 cr. Total: ₹ 203.59 cr. #India biz. pic.twitter.com/uLtxy04hX4
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 11, 2022
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ के आंकड़े
पहले दिन-15.38 करोड़ रुपये
दूसरे दिन-21.59 करोड़ रुपये
तीसरे दिन-27.17 करोड़ रुपये
चौथे दिन-11.87 करोड़ रुपये
पांचवें दिन-10.48 करोड़ रुपये
छठे दिन-9.55 करोड़ रुपये
सातवें दिन-8.62 करोड़ रुपये
आठवें दिन-7.87 करोड़ रुपये
नौवें दिन-14.05 करोड़ रुपये
दसवें दिन-17.32 करोड़ रुपये
ग्यारहवें दिन-5.44 करोड़ रुपये
बारहवें दिन-5.15 करोड़ रुपये
तेरहवें दिन-4.68 करोड़ रुपये
चौदहवें दिन-4.31 करोड़ रुपये
पंद्रहवें दिन-4.45 करोड़ रुपये
सोलहवें दिन-8.45 करोड़ रुपये
सत्रहवें दिन-10.39 करोड़ रुपये
अट्ठारहवें दिन-3.05 करोड़ रुपये
उन्नीसवें दिन-2.53 करोड़ रुपये
बीसवें दिन-2.11 करोड़ रुपये
इक्कीसवें दिन-1.84 करोड़ रुपये
बाइसवें दिन-2.62 करोड़ रुपये
तेईसवें दिन-4.67 करोड़ रुपये
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });