दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस: ताबड़तोड़ कमाई में जुटी अजय देवगन की फिल्म, कमा डाले इतने करोड़

Drishyam 2 Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn), तबू (Tabu), श्रिया सरन (Shriya Saran) और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) लगातार शानदार कमाई में सफल रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 13 दिन हो चुके हैं। अभी भी फिल्म की कमाई की रफ्तार तेज बनी हुई है। जिसकी वजह से अब फिल्म तेजी से 200 करोड़ रुपये की कुल कमाई के बड़े आंकड़े की ओर दौड़ती दिख रही है। फिल्म ने रिलीज के महज 13 दिन के अंदर ही 160 करोड़ रुपये की कुल कमाई अपने नाम कर ली है। जोकि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस वक्त किसी बड़े अवसर से कम नहीं हैं। लंबे वक्त बाद कोई ऐसी बॉलीवुड फिल्म सामने आई है जो दर्शकों को थियेटर खींचने में सफल रही। हालांकि ये फिल्म भी एक ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक है। जिसे फिल्मी फैंस रीमेक के एंगल से ही देख रहे हैं। बावजूद इसके फिल्म शानदार कमाई करने में सफलता हासिल कर रही है।
160 करोड़ी हुई अजय देवगन की दृश्यम 2
सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म स्टार अजय देवगन और तबू स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन थियेटर्स से कुल 159.17 करोड़ रुपये हासिल कर लिए हैं। खास बात ये है कि फिल्म वीकडेज में भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने बीते शुक्रवार 7.87 करोड़ रुपये, शनिवार 14.05 करोड़, रविवार 17.32 करोड़, सोमवार 5.44 करोड़, मंगलवार 5.15 करोड़, बुधवार 4.68 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हासिल की है। फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़ें आप यहां देख सकते हैं।
दृश्यम 2 जल्दी पार करेगी 200 करोड़ का आंकड़ा
इसके साथ ही बज बनने लगा है कि फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकेगी। आने वाले शुक्रवार को आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म एन एक्शन हीरो थियेटर पहुंच रही है। इसके अलावा इसी 2 दिसंबर को कार्तिक आर्यन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म फ्रेडी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। बावजूद इसके अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 को लेकर क्रिटिक्स खास कॉम्पीटिशन नहीं देख रहे हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की 200 करोड़ रुपये का क्रूशियल आंकड़ा फिल्म कितने दिनों में पार कर सकेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });