बड़ी लापरवाही : कुत्ते के ऊपर ही बना दी सड़क ,4 आरोपी गिरफ्तार..

उ.प्र :12 जून की सुबह आगरा में फूल सैयद चौराहे से गुजरने वालो का दिल जरूर पिघला होगा , और अपने सिस्टम की इस लापरवाही पे खून भी खौला होगा , सड़क बनाने वाले अधिकारीयों से लेकर काम करने वाले कर्मचारियों को किसी का उस पशु के प्रति दिल नहीं पसीजा की उस बेचारे असहाय जानवर के ऊपर सड़क बनाने वाला बिछा दिया l ये तश्वीर सच में हैरान और मजबूर करती है सोचने के लिए की हम पशु के प्रति कितने क्रूर होते जा रहे है l
हालांकि मीडिया में इस खबर में आने के बाद पुलिस थोड़ी हरकत में आयी और चार लोगों की गिरफ्तारी की गयी है जिसमे कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर रविंद्र सिंह, रोड रोलर ड्राइवर कुलदीप सिंह और दो मजदूर वीरेंद्र और सतीश हैं .हालांकि इस मामले को पुलिस ने उलझा दिया है अधिकारियो के बाद पुलिस की लापरवाही ये रही की पुलिस ने उस कुत्ते का पोस्टमार्टर्म नहीं करवाया जिस वजह से ये साफ़ नहीं हो सका है की , कुत्ता वहां पहले से मरा हुआ था या बाद में सड़क बनाते वक़्त मरा , इस तश्वीर में साफ दिख रहा है की कुत्ते का आधा शरीर सड़क के निचे दबा है , जानवरों के लिए काम करने वाले एक संगठन ‘पीपल्स फॉर एनिमल्स’ ने थाना सदर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाया.
IPC की धारा 428 और 429 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन मामलों में दोषी पाए जाने पे 2 से 5 साल की सजा का प्रावधान है l