डीएम जगतराज ने जिला अस्पाताल में दक्षता प्रशिक्षण केन्द्र का किया उद्घाटन

(फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर) बिजनौर जिलाधिकारी जगतराज द्वारा सोमवार पूर्वान्ह 11 बजे जिला अस्पताल स्थित जच्चा-बच्चा की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए स्थापित दक्षता प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काट कर विधिवत् रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्साधीक्षक, मास्टर ट्रेनर सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद थे।
श्री जगतराज ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षता प्रशिक्षण केन्द्र में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान और प्रसव के बाद महिला एवं शिशु के स्वास्थ्य की सुरक्षा तथा उचित देखभाल के लिए जिले में स्थापित 19 प्रसव केन्द्रों में नियुक्त चिकित्सकों, नर्साें एवं एएनएम को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ रहें। उन्होनंे निर्देश दिये कि जिले मंे एक भी प्रसव होम डिलीवरी के रूप में नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसमें महिला एंव नवजात शिशु दोनों की जान के लिए खतरा होता है। उन्होनंे यह भी निर्देश दिये कि दक्षता प्रशिक्षण केन्द्र को पूर्ण गंभीरता और निष्ठा के साथ संचालित किया जाए ताकि इसका औचित्य सिद्व हो सके। उन्होनंे आशा व्यक्त करते हुए कहा कि दक्षता प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन से जननी सुरक्षा एवं शिशु सुरक्षा योजना को और अधिक बल मिलेगा और जच्चा-बच्चा मृत्यू दर में अपेक्षित कमी आएगी।