जिलाधिकारी रमाकांत पांडे द्वारा पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के साथ थाना कोतवाली देहात में स्थानीय लोगों से लाक डाउन को सफल बनाने का किया आह्वान तथा अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई करने की दी चेतावनी

शहजाद अहमद रिहान उप संपादक: जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कल शाम लगभग 5:00 बजे पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के साथ थाना कोतवाली देहात में स्थानीय ग्रामवासियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खुशकिस्मती से हमारे जिला बिजनौर में कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है, उक्त संबंध में जो भी टेस्ट किए गए वह सब नेगेटिव पाए गए।
उन्होंने लॉक डाउन को सफल बनाने में जिलावासियों के सहयोग की सराहना की। इसी के साथ उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन की अवहेलना करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का सफलतम तरीका सोशल डिस्टेंस है, इसलिए सभी लोग अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंस के साथ रहे। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति विदेश अथवा बाहर से आए उसकी सूचना तत्काल रुप से स्थानीय थाने को उपलब्ध कराएं ताकि उसकी जांच सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से अपेक्षा करते हुए कहा गया कि लॉकडाउन को सफल बनाने में उनका सहयोग मिलता रहेगा।