मां को लगाया गले तो बहन से लिया आशीर्वाद, Diljit Dosanjh ने पहली बार कराया फैमिली से इंट्रोड्यूस
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. वह पंजाबी फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिव हैं. दिलजीत दोसांझ ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है लेकिन फैंस को इस बारे में हमेशा से ही काफी जिज्ञासा रही है. अब इस स्टार ने अपने फैमिली से फैंस को मिलवाया है. मैनचेस्टर में दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान दिलजीत दोसांझ ने अपनी मां और बहन की मुलाकात फैंस से करवाई है. दिलजीत दोसांझ की फैमिली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ के फैंस से मिली उनकी फैमिली
दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट में नजर आ रहे हैं, वह पहले मां से मिलते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं जिसके मां काफी इमोशनल हो जाती हैं. इसके बाद दिलजीत दोसांझ अपनी बहन का आशीर्वाद लेते हैं और कहते हैं कि आज उनकी फैमिली भी आई है. इस दौरान दिलजीत दोसांझ अपने तमाम फैंस के घिरे नजर आते हैं. उनके फैंस ये नजारा देखकर काफी खुश हो जाते हैं. बताते चलें कि ये पहला मौका है जब दिलजीत दोसांझ ने अपनी फैमिली को इंट्रोड्यूस करवाया है. वह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं.
दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग बॉलीवुड मूवीज
दिलजीत दोसांझ पंजाबी इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने वाले दिलजीत दोसांझ की अब सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में काम करते दिखाई देंगे. वहीं, दिलजीत दोसांझ के फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में काम करने की खबरें हैं. फिलहाल, दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर में बिजी हैं. बताते चलें कि पंजाबी सिंगर और एक्टर 26 अक्टूबर में भारत अपना टूर शुरू करने वाले हैं. दिलजीत दोसांझ का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में होने वाला है और इसके बाद हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, बैंगलोर सहित कई शहरों में दिल-लुमिनाटी टूर होगा.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…