‘सरहदें तो नेताओं ने बनाई हैं लेकिन मेरे लिए…’, पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट देकर बोले Diljit Dosanjh
पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों छाए हुए हैं. उनको लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर आ रही है. दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी टूर (Dil-Luminati Tour) की हर तरफ चर्चा हो रही है. अब उनके टूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान अपने पकिस्तानी फैन के साथ नजर आ रहे हैं और गिफ्ट दिया है. इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने जो बात कही है वह लोगों का दिल जीत रही है. उनके फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि दिलजीत दोसांझ ने अपने पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट देकर क्या कहा है.
दिलजीत दोसांझ का वीडियो हुआ वायरल
दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर में बिजी हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन से मिलते नजर आ रहे हैं. दिलजीत दोसांझ अपने इस पाकिस्तानी फैन को जूते गिफ्ट करते हैं. इसके बाद वह कहते हैं, ‘चाहें हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, मेरे लिए दोनों एक बराबर हैं. पंजाबी सभी से प्यार करते हैं. सरहदें तो नेताओं ने बनाई हैं, लेकिन मेरे लिए सभी एक जैसे हैं. मैं अपने देश और पाकिस्तान के लोगों को स्वागत करता हूं.’ दिलजीत दोसांझ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके तमाम चाहने वाले फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
फैंस से मिली दिलजीत दोसांझ की फैमिली
बताते चलें कि दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी फैमिली से मिलवाया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान अपनी मां और बहन से इंट्रोड्यूस करवाया है. दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के दौरान अपनी मां को गले लगाया, जिससे वह काफी इमोशनल हो गईं. इसके बाद दिलजीत दोसांझ अपनी बहन का आशीर्वाद लिया. दिलजीत दोसांझ अपनी फैमिली से पहली बार लोगों को मिलवाया है.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…