Dhoom 4 Update: शाहरुख खान नहीं बल्कि ‘धूम 4’ में विलेन बनेंगे रणबीर कपूर! अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी हुए रिप्लेस
फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘धूम 4’ (Dhoom 4) को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। बता दें कि साल 2004 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धूम’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के पहले पार्ट में जहां एक्टर जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल निभाया था तो वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) चोर बने थे। ‘धूम 3’ में एक्टर आमिर खान ने डबल रोल किया था और विलेन का रोल निभाकर सबको चौंका दिया था। वहीं अब फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि ‘धूम 4’ में आखिर विलेन का रोल कौन-सा स्टार निभाएगा। बीते दिनों कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वाईआरएफ के बैनर तले बन रही ‘धूम 4’ में विलेन का किरदार एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) निभाएंगे। वहीं अब इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
रणबीर कपूर या शाहरुख खान? धूम 4 में विलेन बनेगा ये एक्टर!
वहीं लेटेस्ट्स रिपोर्ट्स की मानें तो ‘धूम 4’ के लिए मेकर्स शाहरुख खान के साथ-साथ रणबीर कपूर को भी विलेन के रोल में कास्ट करने के लिए विचार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में जहां कुछ फैंस शाहरुख खान तो वहीं कुछ रणबीर कपूर को विलेन के रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। एक्स हैंडल पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं कि आखिर वह कौन-से स्टार को ‘धूम 4’ में विलेन के रोल में देखना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यशराज फिल्म्स प्रभास और रणबीर कपूर को धूम फ्रेंचाइजी में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे, फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग चल रही है।’
EXCLUSIVE: #Dhoom4 ???
Yash Raj Films plans to cast #RanbirKapoor and #Prabhas in upcoming Dhoom Franchise ✅
Dhoom 4 will be Directed by Ayan Mukerji ✅
Scripting process is in progress ✅
This Film Broke #Hakla Life time Collection Just 4 Days ✅✅? pic.twitter.com/XKfuy7TDgv
— O MaraManishi♂️ (@Santhos88817210) August 20, 2024
Just imagine #ShahRukhKhan in #Dhoom4 ?pic.twitter.com/TshL1Esnnq
— ?Sourav Srkian Das? (@SrkianDas04) August 4, 2024
एक और यूजर ने लिखा, ‘मैं चाहता हूं कि धूम 4 में शाहरुख खान विलेन का रोल निभाएं क्योंकि उनसे बेहतर यह रोल कोई नहीं निभा सकता। मैं हमेशा से शाहरुख खान को धूम फ्रेंचाइजी में देखना चाहता था। लेकिन अगर फिल्म में रणबीर कपूर विलेन बनकर आते हैं तब भी मुझे गुस्सा नहीं आएगा क्योंकि शाहरुख खान के बाद वह सबसे ज्यादा डिसर्विंग हैं।’
Obviously I want Dhoom 4 to go to SRK as no one can play villain in mainstream better than him also I have always wanted SRK in Dhoom franchise
But won’t be pissed if Ranbir gets it cause he is the most deserving one next to SRK
My prediction:- SRK gets it due to loose schedule— Desi Bavarian?? ???? (@sn5tm25) August 20, 2024
Post Animal mega success…. #RanbirKapoor is the ideal choice for #Dhoom4….. I don’t see any new generation established actor carrying this role better than him, he has the swag, has the looks, box office potential….. But the big question arrives does Ranbir kapoor has time to… pic.twitter.com/Xhhi5LkvWe
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) July 16, 2024
बदल सकता है अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का किरदार
बीते दिनों खबरें आई थीं कि ‘धूम 4’ में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का किरदार भी बदल सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धूम 4 में अभिषेक बच्चन की जगह अक्षय कुमार नजर आएंगे तो वहीं उदय चोपड़ा की जगह राजकुमार राव को मिली है। फिल्म में नयनतारा और कटरीना कैफ की कास्टिंग का भी दावा किया गया था। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…