देवोलीना भट्टाचार्जी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, एक्ट्रेस का बंगाली लुक खींच रहा ध्यान
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंजी न्यूज अनाउंस की थी। इसके बाद से देवोलीना भट्टाचार्जी के तमाम चाहने वाले फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में देवोलीना भट्टाचार्जी साड़ी में नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है। बताते चलें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ शादी की थी। अब ये कपल अपने पहले बच्चे का पेरेंट्स बनने वाला है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाई बेबी बंप की झलक
टीवी (TV News) एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले अपने फैंस गुडन्यूज दी थी कि वो मां बनने वाली हैं। इसके बाद से देवोलीना भट्टाचार्जी के फैंस काफी खुश थे। अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने रविवार को अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी का बंगाली लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, उन्होंने सफेद साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पहना है और इसके साथ ही उनकी मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां और मेहंदी नजर आ रही है। इन तस्वीरों में देवोलीना भट्टाचार्जी की प्यारी स्माइल उनके तमाम चाहने वाले फैंस को खूब पसंद आ रही है।
देवोलीना भट्टाचार्जी पर प्यार लुटा रहे फैंस
देवोलीना भट्टाचार्जी की इन लेटेस्ट फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘किसी की नजर ना लगे।’ एक फैन ने लिखा है, मेरी रानी को बधाई हो।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अपना खयाल रखो।’ एक फैन ने लिखा है, ‘हमेशा खुश रहो।’ देवोलीना भट्टाचार्जी के करियर की बात की जाए तो वह बीत एक दशक से ज्यादा समय से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और तमाम टीवी शोज में काम किया है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के कई सीजन में हिस्सा लिया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…