Devara Release होते ही Junior NTR के फैंस ने जमकर मनाया जश्न, थिएटरों के बाहर दिखा कुछ ऐसा माहौल
जूनियर एनटीआर (Junior NTR), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ (Devara) आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के रिलीज होते ही थिएटरों के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिला. एक तरफ जहां थिएटरों के बाहर जूनियर एनटीआर के कटआउट लगाए गए तो वहीं दूसरी ओर लोगों ने दिवाली से पहले ही जमकर आतिशबाजी की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ‘देवरा’ के सुबह के शोज भी हाउसफुल रहे.
‘देवरा’ के रिलीज होते ही थिएटरों के बाहर खूब फूटे पटाखे
ट्विटर पर वायरल हो रहे इन वीडियोज में जूनियर एनटीआर के फैंस जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां कुछ लोग ‘देवरा’ की रिलीज के बाद पटाखे फोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ मस्ती में डांस कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है. एक्स हैंडल पर वायरल हो रहे इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि फैंस अपने हाथों में जूनियर एनटीआर के कटआउट लेकर खूब डांस कर रहे हैं.
Orey idem mass idem Racha ra …. cutout ni Racha chesaru ????????? pic.twitter.com/swFZPGSjcg
— BANGALORE NTR FAN CLUB (@BnglrNTRfanclub) September 26, 2024
Tadipatri NTR @tarak9999 anna
???????????sorry for low qty video
will post core rurals areas celebrations later pic.twitter.com/ejAudZ7Kxi
— మట్టి తుఫాన్ (@KadapaKing9999) September 26, 2024
Fans kuda mass amma moguds sadhaya banglore ? pic.twitter.com/h1jfsPED4K
— BANGALORE NTR FAN CLUB (@BnglrNTRfanclub) September 26, 2024
‘देवरा’ की कहानी
बता दें कि कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवरा’ में समुद्री लुटेरों की कहानी को दिखाया जाएगा. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ‘देवरा’ का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में एक्टर सैफ अली खान नेगेटिव रोल में हैं. वहीं इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…