‘तारक मेहता…’ के कंटेंट से की छेड़छाड़ तो पड़ेगा महंगा, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ घर-घर में पसंद किया जाता है। ये शो बीते 16 सालों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। बच्चों से लेकर बुर्जग तक टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दीवाने रहते हैं। अब इस टीवी शो पर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर फैसला दिया है कि अब इस शो से जुड़े कैरेक्टर, नाम और इमेज का गलत इस्तेमाल कोई नहीं करेगा। दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद शो के मेकर्स ने खुशी जताई है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स के पक्ष में आया फैसला
टीवी (TV News) इडंस्ट्री के चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने आरोप लगाया था कि तमाम वेबसाइट शो के कैरेक्टर, नाम और इमेज का गलत इस्तेमाल कर थीं। कई सोशल मीडिया अकाउंट, वेबसाइट और यूट्यूब चैनलों की पहचान की गई जो गलत तरीक से टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये सभी एनिमेशन, डीपफेक और और एआई से बनाए गए फोटोज से अवैध कंटेंट परोस रहे हैं। इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया और फैसला सुनाया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने यूट्यूब से सभी आपत्तिजनक वीडियो हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। अगर इस समय में आदेश का पालन नहीं तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस लिंक को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके लिए कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स फैसले से काफी खुश
शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा है, ‘हम अपनी प्रॉपर्टी की रक्षा के महत्व को पहचानने के लिए कोर्ट के आभारी हैं। ये आदेश एक मजबूत संदेश देता है। निर्माता के तौर पर मैंने हमेशा यकीन किया है शो की कहानी का लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है। इस आदेश से ना सिर्फ हमारी रक्षा हुई है बल्कि शो से जुड़े सभी लोगों का हौसला भी बढ़ा है। अदालत का ये आदेश हमें विश्वास दिलाता है कि हमारी क्रिएटिविटी का सम्मान और सुरक्षा की जाएगी।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…