(आईपीएल) सीजन-११ मे दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान गौतम गंभीर के हाथ मे

(आईपीएल) सीजन-11 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 36 साल के गौतम गंभीर को बाहर का रास्ता दिखाया है l 2011 में केकेआर ने गंभीर को कप्तान बनाया. तब केकेआर ने रिकॉर्ड 11.04 करोड़ में उन्हें खरीदा था l
भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर सात साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे l दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच पोंटिंग ने हाल ही में कहा था कि गंभीर की अपनी घरेलू टीम में वापसी हो चुकी है. इस लिहाज से वे ही कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं l
गंभीर को 2014 में रिटेन किया गया और केकेआर ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया. अब गंभीर को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 2.8 करोड़ रु. में खरीदा है l घरेलू क्रिकेट में भी गौतम गंभीर दिल्ली की ओर से ही खेलते थे. वर्ष 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्डकप और 2011 में वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम का वे हिस्सा थे l
दिल्ली डेयरडेविल्स ने कप्तान और खिलाड़ी के रूप में लंबे अनुभव को ध्यान में रखते हुए गंभीर को कप्तान चुना है l आखिरकार गौतम अपने दोस्त युवराज सिंह पर मात देने में कामयाब रहे. ये दोनों ही दिग्गज टीम इंडिया में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों के सामने टीम इंडिया की वापसी एक खास बात पर निर्भर करती है l
2008 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 534 रन बनाए थे। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 और 2014 में गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था।
फेंचाइजी को उम्मीद है कि गंभीर केकेआर की तरह इस बार दिल्ली के लिए भी अपनी सफलता दोहराएंगे। ऐसे में उम्मीद है कि ये गेंदबाज दिल्ली को गेंदबाजी में मजबूती देगा।