टैकनोलजी

भारत में चोरी-छिपे लॉन्च हुआ धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त बैटरी पावर के साथ कीमत बेहद कम – Infinity E1 Electric Scooter launched secretly in India very low price with tremendous battery power


Infinity E1 Electric Scooter: वाहन निर्माता कंपनी बाउंस इन्फिनिटी (Bounce Infinity) की तरफ से अपना शानदार इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Infinity E1 Electric Scooter ) का नया एडिशन पेश किया है। इस नए एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूदा मॉडल से कुछ नए अपडेट दिए गए हैं। इसमें फ़्लोरबोर्ड पैनल के लिए एक ब्लैक ट्रीटमेंट, और साइड पैनल पर एक डार्क ग्रे मिलता है। इसी के साथ लिमिटेड एडिशन में ग्रैब रेल के नीचे बैज दिया गया है।

बता दें कि Infinity E1 Electric Scooter लिमिटेड एडिशन की कीमत 96,799 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)  रखी गई है। वैसे इसकी रेगुलर मॉडल से कीमत 16,800 रुपये ज्यादा है।

Infinity E1 Electric Scooter चार्जिंग और लुक

वैसे Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक की बात करें तो यह लुक में स्कूटर के टॉप मॉडल की तरह है। वहीं पावर की बात करें तो इसमें स्वैपेबल 1.9kWh बैटरी मिलती है, जो चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है। इसमें 1.5kW हब मोटर दिया गया है।

वैसे इसके मोटर को दो ड्राइव मोड दिए गए हैं। पहला पावर और दूसरा इको मोड। वहीं पंचर होने की स्थिति में ड्रैग मोड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें स्पार्कल ब्लैक, कॉमेट ग्रे, स्पोर्टी रेड, पर्ल व्हाइट और डेसैट सिल्वर शामिल हैं।

Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का होगा इन मॉडल्स से टक्कर

माना जा रहा है कि बाउंस इन्फिनिटी E1 लिमिटेड एडिशन लॉन्च होने के बाद कई पॉपुलर मॉडल्स से टक्कर लेगा। इनमें हाल ही में लॉन्च हुए ओला एस1 के एंट्री-लेवल मॉडल, या टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटर होंगे।

ये भी पढ़ें- अतिक्रमणकारियों द्वारा विरान किए गए बुरहानपुर के घाघरला जंगल को देखने पहुंचे सांसद और विधायक

धड़ाम से गिरे सोने के दाम, खरीदारों की हुई मौज, यहां जानें ताजा भाव

मां-बेटे की हो रही थी लडाई, दादी ने समझाया तो पोते ने कर दी हत्या, ‌‌फिर पुलिस ने किया पोते का यह हाल

कमलनाथ के विवादित बयान का जिले मे तीव्र विरोध

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button