JDU विधायक बीमा भारती के बेटे की मौत रेलवे ट्रैक पर मिला शव, हत्या या आत्महत्या मामले की जाँच जारी!

नई दिल्ली: पटना में शुक्रवार की सुबह नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) के सामने रेलवे ट्रैक से शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान जेडीयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव राजेन्द्र नगर रेलवे ट्रैक पर मिला। सूत्रों के मुताबिक पटना के डीआईजी राजेश कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि विधायक का बेटा अपने दोस्त के यहां गया था, वहां से सुबह में तीन-चार बजे के करीब निकला था। रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का, फ़िलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच दोनों पहलुओं से कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले में जांच शुरू कर दी है। जेडीयू विधायक के बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।