फिर से दिखी कावरियों की गुंडागर्दी, दिल्ली के बाद बुलंदशहर में मचाया उत्पात!

दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया। हैरानी की बात है कि जहां एक ओर यूपी पुलिस कांवड़ियों का हेलिकॉप्टर से फूल बरसाकर स्वागत कर रही है, वहीं इसके ठीक उल्टा यूपी के बुलंदशहर में कांवड़ियों ने पहले पुलिस की जीप पर हमला किया। कांवड़ियों ने पुलिस की जीप में तोड़फोड़ करने के बाद पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
यह घटना दिल्ली की घटना के एक दिन बाद बुलंदशहर के बुकलाना गांव में कांवड़ियों के दो गुटों में हुए आपसी झगड़े के बाद रजवाहा पुल पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और साथ ही कई संपत्तियों को नुकसान भी पहुँचाया।
गुंडागर्दी पर उतारु कांवड़ियों को रोकने में नाकाम साबित हुए पुलिसकर्मियों को आज इन्हीं (कांवड़ियों) के बवाल का सामना करना पड़ा। हालात ऐसा बन गए कि जान बचाने के लिए पुलिस वालों को मौके से भागना पड़ा। वहीं, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को हालात काबू करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।