विशेष पोस्ट
जिला बिजनौर में तीन व्यक्तियों में कोरोना पाॅजेटिव, एक को किया गया मुरादाबाद रेफर- जिला अधिकारी रमाकांत पांडे
जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने बताया कि जिले के विभिन्न कोरंटाईन कैम्पों में रखे गए Corona Virus ki jaanch ke dauran तीन व्यक्तियों में कोरोना पाॅजेटिव पाया गया, जिनमें एक व्यक्ति को मुरादाबाद रेफर किया गया है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ताजुद्दीन पुत्र श्री शहाबुद्दीन, आयु 32 वर्ष, निवासी ग्राम मेवानवादा, स्यौहारा में कोरोना पाॅजेटिव पाए जाने पर उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है, जबकि दो व्यक्ति जिनमें खुर्शीद पुत्र श्री बुन्दु, निवासी, आयु 42 वर्ष, ग्राम मानियावाला, अफ़जलगढ़ तथा अरशद अंसारी पुत्र श्री लियाक़त, आयु 47 वर्ष, निवासी ग्राम मंझेड़ा, नगीना जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अफ़जलगढ़ स्थित क्वारांटाइन कैम्प में रखा गया था, जांच में दोनों में कोरोना पाॅजेटिव पाया गया है।