सीएम योगी ने सीधे बच्चों से वार्ता की। उन्होंने उनसे पूछा, बताओ बच्चों मैं कौन हूं ?

झांसी। सिविल हास्पिटल में मरीजों और मंडी में किसानों की जुबानी उनकी कहानी सुनने के बाद सीएम योगी का काफिला जिला मुख्यालय से लगे महज चंद किमी की दूरी पर टाकोरी गांव में जा पहुंचा। वहां प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से सीएम ने सीधा संवाद करते हुए पूछा बताओ बच्चो मैं कौन हूं ?
बड़ागांव विकासखण्ड के ग्राम टाकोरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंच सीएम योगी ने सीधे बच्चों से वार्ता की। उन्होंने उनसे पूछा, बताओ बच्चों मैं कौन हूं ? उत्तर आया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
उन्होंने उसके बाद बच्चों से पूछा कि उन्हें मिड-डे-मील समय पर मिलता है कि नहीं और भी कई प्रश्न उन्होंने बच्चों से पूछे और संतुष्ट होकर गांव के निरीक्षण के लिए निकल गए। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। अपने प्रदेश के मुखिया को देखने लोगों का हुजूम पहले से ही एकत्र था। हालांकि सूत्रों की मानें तो पुलिस ने लोगों को एकत्र न हो पाने की पुरजोर कोशिश की थी।
सुबह से ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा था सीएम का पाठ
सूत्रों की मानें तो बीते दिनों सीएम का प्रोटोकाल आ जाने के बाद से ही प्रशासन स्कूल के निरीक्षण को लेकर चिंतित हो गया था। प्रशासन ने इसीलिए टाकोरी गांव का चयन भी किया था। गुरुवार को सुबह से ही कक्षाओं में शिक्षक केवल योगी पाठ का ही अध्ययन कराने में जुटे थे और इसका परिणाम भी सीएम की संतुष्टि के रुप में उन्हें मिला।