योगी सरकार ने अलविदा जुमा समेत 15 छुट्टियां ख़त्म की

उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द कर दिया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक सरकार का ये निर्णय कैलेंडर वर्ष 2017 के लिए घोषित सार्वजनिक अवकाशों पर लागू माना जाएगा.
रद्द की गई छुट्टियों में अलविदा जुमा, ईद-ए-मिलादुन्नबी और महर्षि वाल्मीकि जयंती भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, ” महापुरुषों के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं प्रेरणा देने वाली सीखों को वर्तमान युवा पीढ़ी में प्रचारित व प्रसारित करने के उद्देश्य से कम से कम एक घंटे की सभा आयोजित की जाएगी.”
जिन छुट्टियों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने रद्द किया है उनमें से अधिकतर को पिछली अखिलेश यादव सरकार ने शुरू किया था.
इस समय उत्तर प्रदेश में 42 सरकारी अवकाश थे जिनमें से 17 महापुरुषों के सम्मान में थे.

इसी महीने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के समारोह में योगी आदित्यनाथ ने सरकारी अवकाशों में कटौती करने का संकेत दिया था.
आदित्यनाथ ने पूछा था, “अगर विचार महापुरुषों को याद करने और लोगों को प्रेरणा देने का है तो फिर क्यों ने स्कूलों को खोला जाए और बच्चों को दो घंटे इन महापुरुषों के बारे में बताया जाए