भारत
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद, जानिए खैनी बंदी पे क्या बोले नितीश…
पिछले विधनसभा चुनाव में अपने मेनिफेस्टो में शामिल शराबबंदी का बड़ा फैसला नितीश ने सरकार में आते ही ले लिया , गौरतलब है की उसके बाद शराबबंदी के लिए नितीश ने भाड़ी अभियान चलाये कठोर से कठोर कानून बनाये. शराबबंदी के बाद बिहार बहुत हद तक लोगो की जीवन में सुधार आया l
बिहार में पूर्ण शराब बंदी तो हो गयी लेकिन पूर्ण नशाबंदी नहीं हो पायी अभी भी लोग नशा के लिए आसानी से खैनी, गुटका ,तारी खरीद पाते है और नशा सेवन करते है l
हाल फिलहाल में खैनी बंदी पे हो रही चर्चा पे मीडिया ने जब नितीश से सवाल किया तो उन्होंने बताया की खैनी से मुक्ति के लिए सरकार अभियान चलाएगी, लेकिन तत्काल प्रतिबंध लगाने पर कोई विचार नहीं है।नीतीश ने कहा कि खैनी की खेती कर रहे किसानों को वैकल्पिक फसल की ओर ले जाने का प्रयास किया जाएगा।