भारत
सीबीएसई 12वी रिजल्ट :99.8% के साथ नॉएडा की मेघना श्रीवास्त्व ने किया आल इंडिया टॉप,मिले 499 अंक
CBSE ने 2018 में हुए 12वीं के परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है l इस बार सीबीएसई १२वी का ओवर आल पासिंग परसेंटेज रिकॉर्ड 83.01%. रहा वही दूसरे तरफ नॉएडा की मेघना श्रीवास्त्व ने 99.8% यानि की ४९९ मार्क्स के साथ पुरे इंडिया में टॉप किया है I मेघना ने नॉएडा और अपने सोसाइटी को गौरवान्वित किया है I
मेघना ह्यूमैनिटी स्ट्रीम की स्टूडेंट है I साथ ही नॉएडा ने पिछले बार भी सीबीएसई का टोपर दिया था,जब १२वीं की रक्षा गोपाल जो की एमिटी की स्टूडेंट थी जब उन्होंने भी इत्ते ही मार्क्स लाकर आल इंडिया टॉप किया था और ये इस बार नॉएडा से मेघना श्रीवास्त्व ने नॉएडा का नाम रौशन किया है I वही दूसरी तरफ SAJ School की अनुष्का चंद्र ने 498 मार्क्स और 99.6% के साथ दूसरे स्थान पे टॉप किया है I