टैकनोलजी

बेहद कम कीमत के साथ आती है यह कार, कई कारों को पछाड़ा, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स ने बनाया दीवाना – This Best Compact SUV comes with very low price beat many cars powerful engine and cool features made it crazy


Best Compact SUV: मौजूदा समय में एसयूवी सेगमेंट की कारों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसी को देखते हुए कंपनियां भी एसयूवी सेगमेंट में नई कारें लॉन्च कर रही हैं। वैसे देखा जाए तो इस समय सस्ती एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन एक नंबर पर है। लेकिन एक ऐसा एसयूवी भी है, जिसका दबदबा काफी ज्यादा बना हुआ है। इस एसयूवी का नाम  हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) है। वैसे यह मिड साइज एसयूवी है। ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा को 2015 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे 2020 में नए अवतार में पेश किया गया। यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसे भी लोगों का काफी प्यार मिला। इसमें जबरदस्त फीचर्स, दमदार इंजन और लुक मिलता है।

Hyundai Creta कीमत और वेरिएंट

कीमत की बात करें तो हुंडई क्रेटा की शुरआती कीमत 10.84 लाख रुपये है और 19.13 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे कुल 7 वेरिएंट E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) पेश किया है। वहीं इसका  नाइट एडिशन आता है, जो सिर्फ S+ और S(O) ट्रिम्स में मिलता है। यह कार  6 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन उपलब्ध है।

क्या हैं इसके फीचर्स और लुक

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, एक इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, ऑटो हेडलैंप, पावर्ड मिरर, चारों डिस्क ब्रेक, बोस साउंड सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑफर किए जाते हैं. इसमें ऑटो होल्ड, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

देखा जाए तो इस कार में  स्प्लिट LED हेडलैम्प्स, आगे और पीछे दोनों तरफ सिल्वर स्किड प्लेट्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, C-पिलर के लिए कॉन्ट्रास्टिंग कलर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs मिलते हैं।

देखिए इसका दमदार इंजन और पावर

कंपनी ने इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं। एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 113bhp की पावर और 143.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 113bhp और 250Nm का टार्क जनरेट करता है।

सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFOX एंकरेज जैसी चीजें दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- उज्जैन: होली तथा रंगपंचमी को लेकर पुलिस ने की काम्बिंग गश्त, 192 लोग हिरासत में लिए गए

सिर्फ 7 हजार रुपये में खरीदें धाकड़ स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ मिल रही है बड़ी बैटरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज! इस दिन से मिलने लगेगी जाएगी ज्यादा सैलरी

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button