उत्तर प्रदेश
यूपी में सांड गायब होने से गांव में तनाव , अब सीएम योगीनाथ करेंगे फैसला…

उत्तर प्रदेश के बागपत शहर के हिलवाड़ी गांव से 11 जून को एक सांड के गायब हो जाने से भारी हंगामा हुआ, साथ ही पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। दरअसल बागपत के हिलवाड़ी गांव से मीना बाजार नाम का एक सांड कुछ दिन पहले गायब हो गया था। गांव के लोगों ने सांड की खूब तलाश की लेकिन सांड का कोई पता नहीं चला। गांव के लोग सांड को देवता की तरह पूजते थे।
वहां लोगों का आरोप है, कि गांव के ही एक युवक ने सांड को गायब किया और सांड को मारकर उसका मांस बेच दिया और अवशेष ईंट के ढेर में दबा दिया I इस मुद्दे को लेकर कई बार पंचायत बुलाई गयी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ, यहाँ तक कि आरोपी के पिता ने भरी पंचायत में कुरान की कसम खाईं। लेकिन लोगों को अभी भी शक है कि उसी वयक्ति ने सांड को गायब किया है l