बुलंदशहर: SP प्रत्याशी सुजात आलम ने खुद को मारे जूते और वोट की मांगी भीख, विडियो वायरल

बुलंदशहर जनसभा में नेताओं पर जूता, चप्पल, अंडे फेंकने संबंधी घटनाओं के बारे में आपने खूब देखा और सुना होगा। लेकिन इस बार बुलंदशहर में कुछ अजीब ही देखने को मिला। यहां समाजवादी पार्टी का एक कैंडिडेट जनसभा को संबोधित करते-करते खुद को जूता मारने लगा। इससे पहले कि मंच पर मौजूद अन्य लोग उसको रोक पाते, वह अपने सिर पर दो जूते मार चुका था।
दरअसल, बुलंदशहर से मौजूदा विधायक सुजात आलम शुक्रवार को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चुनाव में खुद को अलग और ईमानदार दिखाने के लिए नेता तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सुजात आलम ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान बातों ही बातों में खुद को जूता मारना शुरू कर दिया। उनके जूते मारने का विडियो काफी वायरल हो रहा है।
एसपी के टिकट पर सदर कैंडिडेट सुजात आलम माइक हाथ में लेकर जोर-जोर से बोल रहे हैं। विडियो में वह जोर से कह रहे हैं कि तुम चारों तरफ रहने वाले अपने आगे आ जाओ। मैं तुमसे भीख मांगता हूं। मैं तुमसे भीख मांगता हूं।’ इस विडियो में वह कुर्ता फैलाकर भीख मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू भाइयो तुम अपनी बिरादरी ठीक कर लो, हम तुम्हें वोट देंगे। तुम मुझे समाज में जलील क्यों करते हो? अगर मुझसे गलती हुई है…’ कहते ही हाथ में जूता उठाकर खुद को मारने लगे।