Kapil Sharma पर फूटा ब्रह्मास्त्र एक्टर का गुस्सा, फेक कमेंट्स दिखाने का लगाया आरोप

Brahmastra Actor Saurav Gurjar Slam Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह अपने द कपिल शर्मा शो के जरिए लंबे समय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। लेकिन कपिल शर्मा विवादों में आने से भी खुद को रोक नहीं पाते। कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा के नाम के आगे कई सारे विवाद जुड़ चुके हैं। अब ब्रह्मास्त्र एक्टर सौरव गुज्जर ने कपिल पर एक बड़ा आरोप लगाया है। हाल ही में, कपिल शर्मा के शो में रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान कपिल ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को सौरव गुज्जर के पोस्ट के कुछ कमेंट्स दिखाए, जिस वजह से सौरव गुर्जर ( Saurav Gurjar) भड़क गए हैं और उन्होंने कपिल शर्मा और उनकी टीम को खरी खोटी सुनाई है।
क्या है पूरा माजरा
दरअसल, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में सेलेब्स के लिए एक लिए सेगमेंट चलाया जाता है, जिसे पोस्ट का पोस्टमार्टम कहा जाता है। रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है और इसी वजह से एक्टर को सौरव गुर्जर की एक पोस्ट दिखाई गई। इस पोस्ट में रणवीर और सौरव एक साथ नजर आए। कपिल ने इस पोस्ट पर आए कई फनी कमेंट्स पढ़े। लेकिन अब सौरव गुर्जर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और कपिल शर्मा की टीम पर आरोप लगाया है कि कपिल की टीम ने फर्जी कमेंट लिखे हैं। उन्होंने ट्विटर पर कपिल के शो का वो वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘आप अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा, लोगों को हंसाते हैं, लेकिन आप और आपकी टीम किसी के सोशल मीडिया पर ये झूठे कमेंट्स कैसे दिखा सकते हैं। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है।’
Also watch
देखें ट्वीट
आप अच्छे इंसान है @KapilSharmaK9 लोगो को हॅसाते हैं लेकिन आप और आपकी टीम यें झूठें कमेंट कैसे दिखा सकते हैं किसी की सोशल मीडिया पर।
This is not acceptable?
जय हिंद?? #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/W8iKOfOTXY— Saurav Gurjar (@Sanga_WWE) March 5, 2023
पहले भी विवादों में रहा शो
बता दें कि कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा के शो पर स्क्रिप्ट होने का आरोप लगा था, जिस वजह से कॉमेडियन को काफी ट्रोल किया था। कपिल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह टेली प्रोमटर पर स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आए थे। तब कहा गया था कि कपिल शो के जोक्स भी ऐसे पढ़ते हैं। हालांकि, उस समय कई लोगों ने कपिल का सपोर्ट भी किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });