उत्तर प्रदेश
चुनाव LIVE : बीजेपी के हाथ से पिछल रही उत्तर प्रदेश ,कैराना और नूरपुर में भाड़ी मतों से पीछे

बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व नागालैंड और उत्तर प्रदेश को मिला कर कुल 14 सीटों के लिए हुए मतदान का आज परिणाम का दिन है अभी हर जगह काउंटिंग चल रहे धीरे धीरे हर क्षेत्रो के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे I
उधर देश के सबसे परे राजनीतिक केंद्र उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामो की बात करे तो बीजेपी के हाथ से उत्तर प्रदेश निकलती नज़र आ रही है क्यूंकि नूरपुर और कैराना में अभी तक के मतगणना में सपा को बहुमत मिलता हुआ दिख है बीजेपी भाड़ी मतों से पीछे चल रही है , नूरपुर से सपा के उम्मीदवार नईमुल हशन ,और कैराना से RLD की तब्बसुम बेगम आगे चल रही है I वही बीजेपी भाड़ी मतों से पीछे है I