पुलिस अधीक्षक बिजनौर श्री अतुल शर्मा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स, बिजनौर में ध्वजारोहण कर शपथ दिलाई गई।

(फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर): 15 अगस्त 2017 को पुलिस अधीक्षक बिजनौर श्री अतुल शर्मा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स, बिजनौर में ध्वजारोहण कर शपथ दिलाई गई। ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा उ0नि0 श्री वीरेंद्र सिंह को पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रशंसा चिन्ह भेंट किया गया तथा हे0का0प्रो0 अनिल त्यागी को पुलिस पदक व हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा जिलाधिकारी बिजनौर के साथ कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी बिजनौर व पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा कलेक्ट्रेट में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात जिला कारागार में कैदियों के साथ “स्वतंत्रता दिवस समारोह” मनाया गया, समारोह में कैदियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफ़ी दी गईं। उसके उपरांत जिलाधिकारी बिजनौर व पुलिस अधीक्षक बिजनौर नेहरू स्टेडियम पहुंचे नेहरु स्टेडियम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया इसके उपरांत डीएम व एसपी बिजनौर कुष्ठ आश्रम पहुंचे तथा आश्रम में रहने वाले सभी लोगों के साथ समय व्यतीत किया व फल वितरित किए।