बिजनौर: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया 400 केवी स्वाहेड़ी खुर्द उपकेन्द्र का लोकार्पण

बिजनौर(फैसल खान ब्यूरो चीफ बिजनौर ) :ऊर्जा मंत्री ऊर्जा विभाग उ0प्र0 श्रीकांत शर्मा ने आज प्रातः 11 बजे जिला बिजनौर के 400 केवी स्वाहेड़ी खुर्द उपकेन्द्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जगतराज, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्रीय सांसद, कुंवर भारतेन्द्र सिंह, डा0 यशवंत सिंह, विधायक श्रीमती सूचि चौधरी सहित सभी विधायकगण और ऊर्जा विभाग के एम डी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के बीच 24ग7ः पावर फार ऑल सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद अगले साल अक्तूबर,18 तक प्रत्येक घर तथा प्रत्येक उपभोक्ता को 24 घन्टे विद्युतापूर्ति प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी अनुक्रम में आज उनके द्वारा 400 केवी स्वाहेड़ी खुर्द उपकेन्द्र का लोकार्पण किया गया है। यह उपकेन्द्र प्रब्लिक-प्राईवेट-पार्टनरशिप के तहत उ0प्र0 पावर कोरपोरेशन लि0 के लिए मैसर्स वेस्टर्न यू0पी0 पावर ट्रांसमिशन कोरपोरेशन लि0 द्वारा बनाया गया, जिला बिजनौर में स्थापित होने वाला पहला 400 केवी का उपकेन्द्र है। उन्होने यह भी बताया कि इसके अलावा एक 200 एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफार्मर जल्द स्थापित किया जाएगा, जिसके नतीजे में पूरे जिला बिजनौर के सभी बड़े बिजली घरों की न सिर्फ ओवरलोडिंग समाप्त हो जाएगी बल्कि आगामी वर्षाे में बढ़ने वाले लोड को भी यह व्यवस्था समाहित कर लेगी।
उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि 24X7 पावर फार ऑल की लक्ष्य प्राप्ति के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा लगभग रू0 817 करोड़ की लागत से निर्मित 400 केवी के 3 उपकेन्द्रों तथा तत्संबंधी लाईनों रू0 333.82 करेाड़ की लागत से निर्मित 220 केवी के 5 नग उपकेन्द्रों एवं तत्संबधी लाइनों एवं रूव 239.38 करोड़ की लागत से बने 132 केवी के 8 उपकेन्द्रों एवं संबंधित लाईनों का उर्जीकरण कराया गया है। इस प्रकार कुल 1390 करोड़ की लागत से बने कुल 16 उप केन्द्रों एवं तत्संबंधी लाइनों का उर्जीकरण कराया जा चुका है, जो प्रदेश सरकार के उर्जा विभाग की अभूतपूर्व उपलब्धि है। उन्होने यह भी बताया कि भारत सरकार उजाला योजना के तहत उ0प्र0 में एक वर्ष में 5 करोड़ एलईडी बल्ब बांटने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्हेांने बताया कि 14 अपै्रल,17 से अब तक 20 लाख एलईडी बल्ब, 89000 एलईडी ट्यूबलाईट तथा 34000 पंखों का वितरण किया जा चुका है।