किरतपुर 4 दिन पहले आयशा की हत्या की आशंका को लेकर कब्र खुदवा कर लाश निकाली गई,पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया

( फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर) :किरतपुर। तीन सितम्बर को जिस महिला की उसके पूर्व पति व कथित प्रेमी ने ज़हर देकर हत्या कर दी थी और आनन फानन में उसे दफना दिया था।उस महिला की लाश को जिलाधिकारी के आदेश पर लाश क़ब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क़ब्रिस्तान में सैंकड़ों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्राप्त विवरण के अनुसार मोहल्लाह मीठा शहीद बसी निवासी इस्लामुद्दीन ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी कि मोहल्लाह लोहारान निवासी सलमान क़ुरैशी पुत्र असगर हुसेन उर्फ घसीटा क़ुरैशी व मोहल्लाह मिलकियांन निवासी तस्लीम ड्राइवर पुत्र शफ़ीक़ अहमद ने उसकी पुत्री आयशा परवीन 24 वर्ष को ज़हर मार डाला और उनको बिना सूचना दिए लाश को आनन फानन में दफना दिया। आयशा परवीन की शादी आरोपी तस्लीम अहमद ड्राइवर के साथ लग भाग पांच साल पूर्व हुई थी तस्लीम के अनुसार आयशा परवीन ने उससे अपनी मर्ज़ी से तलाक ले लिया था और अपने प्रेमी सलमान के साथ रहने लगी थी।आयशा परवीन अपना निकाह सलमान से कराना चाहती थी परन्तु वह उसे हमेशा टालता रहता था।मृतका के परिजनों के अनुसार घटना वाले दिन सलमान आयशा परवीन को नगीना से अपने साथ लाया था।उसके बाद उन्हें उसकी हत्या किये जाने की सूचना मिली थी । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धरा 304B /498A/. 3/4 के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज कर लिया था परिजनों ने लाश को क़ब्र से निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए जिलाधिकारी को प्रर्थना पत्र दिया था पाँच बाद जिलाधिकारी से क़ब्र खोदने की अनुमति मिलने की ख़बर जैसे ही यहाँ पहुंची वैसे ही दोपहर के समय सैंकड़ो की तादाद में लोग स्लाटर हाउस के पीछे स्थित चार बिरादरियों के क़ब्रिस्तान में भीड़ लग गई।नायाब तहसीलदार त्रपाठी एस एस आई सतीश कुमार महिला कॉन्स्टेबल मृतका के परिजनों की मौजूदगी में व सैंकड़ो लोगो की भीड़ के बीच क़ब्र को खोदा गया।और लाश की शनाख्त कराने के बाद पुलिस की मौजूदगी में थाने ले जाया गया जहाँ से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया लाश क़ब्र से निकालते समय कफन में लिपटी हुई थी पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की वीडियो ग्राफी कराई गई थी । इस दौरान घटना स्थल पर भरी दोपरहरी में सैंकड़ो लोगो भीड़ जमा थी इस हत्याकांड के दोनों आरोपी तस्लीम व सलमान फरार है पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायगा।और इस हत्याकांड में जो भी शामिल पाया जायगा उसके खिलाफ सख्त क़ानूनों कार्यवाही की जायगी ।