बिजनोर:-चोटी कटने से महिलाओं में बढ़ी दहशत

(फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर): नूरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचाराधीन पीड़ित सविताबिजनौर नूरपुर:- क्षेत्र में चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी घटना क्रम में अलग अलग स्थानों पर दो महिलाओं की चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है। नूरपुर ब्लॉक के ग्राम फतेहाबाद में शान्ति देवी पत्नी कृपाल सिंह की घर काम करते समय ही चोटी कट गई परिजन महिला को बेहोशी की हालत में डॉक्टर के क्लिनिक पर ले गए। दूसरी घटना ग्राम ढेला अहीर निवासी राजपाल की पत्नी सविता के साथ हुई महिला अपने पति के साथ खेत पर काम कर रही थी कि उसे बिल्ली की आवाज सुनाई दी महिला ने कुछ देर बाद पति से सर दर्द होने की बात कही उसके पति राजपाल ने महिला को पेड़ के नीचे बैठ जाने को कहा पानी पिलाते ही सविता को चककर आने लगे और बेहोशी हो गई जिस पर आननफानन में परिजन खेत से ट्रैक्टर में महिला को लेकर नूरपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी। किन्तु इस तरह की बढ़ती घटनाओं से महिलाओं व छोटे बच्चों में दहशत का माहौल है दिन प्रतिदिन क्षेत्र में घटनाएं सामने आ रही हैं महिलाएं खेती के कामकाज से बच कर अपने आप को घर में सुरक्षित मान रही थी लेकिन घर पर भी बाल कट जाने से महिलाओं में इसका खोप बना है।