बिजनौर: मिट्टी खुदाई के दौरान मिले सोने के जेवरात, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची

बिजनौर जनपद में नहटौर थाना क्षेत्र के गांव काजीपुरा के जंगलों में मिट्टी की खुदाई के दौरान धातु के कुछ जेवरात मिले हैं। जो सोने के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मिले जेवरात अपने कब्जे में ले लिए। हालांकि अभी जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह सोने के ही जेवरात हैं या नहीं। उधर, खेत में खुदाई के दौरान सोने के जेवरात मिलने की सूचना से गांव में हल्ला मच गया और लोग खेत की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान खेत पर भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेत से मिले जेवरात अपने कब्जे में ले लिए हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग खेत में से मिट्टी खोदकर ले जा रहे थे। इस बीच बुग्गी में से मिट्टी का एक मोटा डला नीचे गिरकर फूट गया। उसमें से सोने के जेवरात निकले तो गांव में हल्ला में मच गया। फिलहाल टीम ने मिले जेवरात को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है