उत्तर प्रदेश
बिजनोर:10 फ़रवरी को पीएम मोदी की रैली,आईजी ने आज कई स्थलो का जायजा लिया
बिजनोर में आगामी 10 फ़रवरी को पीएम मोदी की रैली है । जिसको लेकर एसपीजी के आईजी नामग्याल ने बिजनोर में डेरा डाल दिया है । आईजी ने आज कई स्थलो का जायजा लिया । जिले के डीएम और एसपी के साथ पूरा पुलिस और प्रशाशन का अमला भी साथ रहा मालूम हो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा दस्ते के दो और प्रधानमंत्री का एक कुल तीन हेलीकॉप्टर बिजनौर में उतरेंगे जिन को उतरने के लिये तीन हेलीपैड बनाने पड़ेंगे आज एसपीजी के आईजी ने कई स्थानों का दौरा किया साथ में जिलाधिकारी जगतराज पुलिसअधीक्षक बिजनौर
बिजनौर की की खबर सब से पहले