बिजनौर: पुलिस मुठभेड़ की घटना लाइव.मंडावर एसओ जसबीर सिंह के हाथ में गोली लगी

( फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर) :आज शाम मंडावर एसओ ओर ग्रुप के सदस्य जसबीर सिंह जी बालावाली मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान लक्सर की ओर से बिजनौर स्वाट की टीम स्वाट प्रभारी राजीव कुमार के साथ आ रही थी,
मंडावर पुलिस को चेकिंग करते देख स्वाट टीम मंडवार एसओ के पास रुक गयी और बातचीत करने लगी,
इस दौरान बाइक पर सवार दो संदिध लोगो को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया इतने में ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर झोक दिया जो मंडावर एसओ जसबीर सिंह के हाथ में लगी,
जिसके बाद पुलिस ने जबाबी फायरिंग की ओर पीछे बैठे बदमाश को इक गोली लगी और वह गिर गया, पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया,
वही एसओ जसबीर सिंह को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
बदमाश का नाम आफताब पुत्र ईशा निवासी सदरूददिन नगर नहटौर बताया जाता है।
बदमाश 15 हजार का इनामी है जिसका आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है
1. 163/17 नही है बल्कि 174/17 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम थाना नूरपुर है
2. 1/17 धारा 147/148/307 भादवि थाना नूरपुर
3. 4/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नूरपुर
4. 590/16 धारा 395/412 भादवि थाना नूरपुर
5. 593/16 धारा 395/412 थाना नूरपुर
6. 261/16 धारा 394/411 भादवि थाना हीमपुर दीपा