आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर भाकयू ने जसवंत का शव रख लगाया जाम

(फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर):तहरीर दिये जाने के बावजूद गिरफ्तारी न होने से क्षुब्द जसवंत सिंह के परिजनों ने उसका शव चक्कर तिराहे पर रख कर जाम लगा दिया और गिरफ्तारी होने तक शव न उठाने की चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन एवं जाट महासभा सहित बड़ी संख्या में पहुंचे जाट समाज के लोगो को देखकर जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये जिसके बाद उन्होंने छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गो से निकाला। धरनारत लोगों की मांग है कि वरिष्ठ प्रशासनिक आधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति स्पष्ट करे।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों नूरपुर विधायक पर हुए हमले के आरोपी निपेन्द्र राठी की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए बिजनौर पुलिस ने उसके पिता जसवंत सिंह को हिरासत में ले लिया था। जिसको शुक्रवार शाम छोड़ा गया था। देर शाम हालत बिगड़ने के बाद जसवंत सिंह की मौत हो गयी। जिसके बाद गुस्सऐं परिजनों ने उनका शव थाने पर रखकर भारी हंगामा किया था।