बिजनौर अपना दल (एस) संगठन को और मज़बूत बनाने के लिए पदाधिारियों की हुई बैठक।

बिजनौर:- अपना दल (एस) ज़िला बिजनौर ज़िला अध्यक्ष ज़की- उल – नासिर ने अपना दल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक की जिस का संचालन राजकुमार त्यागी जिला सचिव द्वारा किया गया। बैठक का समबोधन करते हुए नासिर ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी नीतियों आगे बढ़ते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने लिए सदस्यता अभियान पर अधिक बल दे जिस से संगठन और अधिक मजबूत होकर कल का सूरज बन के उभरेगा। और हम सब की सारी कोशिश यही है कि संगठन को और अधिक से अधिक मजबूत बनाया जाए और ये तब संभव है जब हम सब मिल कर मजबूती के साथ बेहन अनुप्रिया पटेल जी की अगवाई में खड़े रहे और नासिर ने सभी पदाधकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की, कि दल का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का चुनाव पूरी लगन व मेहनत साथ लड़ाए। इस अवसर पर डॉ० कमल सिंह जाटव, इमरान डीलर, सोबीत त्यागी, फूल सिंह सैनी, तसलीम अहमद, दयाराम प्रजापति, युवा नेता आरिफ मलिक,धर्मपाल गुर्जर,यूसुफ शेख़, डॉ० मनीराम कश्यप,मनोज कुमार आदि अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।