उत्तर प्रदेश
बिजनौर : अपना दल (एस ) का जिला स्तरिय सम्मेलन, जमीनी स्तर पर संगठन होगा मजबूत

बिजनौर: कस्बा नजीबाबाद जनपद बिजनौर मे दिनांक ३०-७-१८ को अपना दल (एस) के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने तथा दल में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु जिला स्तरिय सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें संघठन को मजबूत करने के लिए हर एक पहलु पर विचार विमर्श किया गया, सम्मेलन में आये संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे तथा अपना दल (एस) को जमीनी स्तर पे मजबूत करने के लिए रणनीतियों पर विचार किया गया ।
इस सम्मलेन के मुख्य अतिथि भवँर सिहँ चौहान, प्रदेश महासचिव (उः प्रः) विशिष्ट अतिथि जकी उल नासीर, जिला अध्यक्ष बिजनौर, व प्रेम सिहँ चौहान मुरादाबाद, अनुप बाल्मिकी, कुलदीप उपाध्याय, नवनीत शर्मा आदि मार्ग दर्शक माः डाः जमुना प्रसाद सरोज, विधायक (राः सचिव) प्रभारी मंडल मुरादाबाद इत्यादि मौजूद थे ।