उत्तर प्रदेश
बिजनौर : अपना दल (एस) ने प्रधानमंत्री को संज्ञान जारी करते हुए लिखा मांग पत्र l

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने पर अपना दल (एस) ने इस कदम कि प्रशंसा करते हुए अपने संज्ञान पत्र में आभार प्रकट किया है साथ ही कुछ बिन्दुओ पे अपनी मांग रखी है, पिछले चार वर्षों से निरंतर अथक प्रयास के बाद पिछड़े वर्ग आयोग को ये दर्ज़ा मिला है जिसके लिए अपना दल (एस) बिजनौर ने परिवार एवं कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को धन्यवाद दिया है l
साथ ही इस ज्ञापन में प्रधानमंत्री से निम्नलिखित मुद्दों पर अपनी मांग रखी है l
१.पिछड़ा वर्ग आयोग का एक अलग से मंत्रालय बनाया जाए l
२. न्यायिक आयोग का गठन किया जाये l
३.इलाहबाद के बमौली हवाई अड्डे का नाम सोने लाल पटेल हवाई अड्डा रखा जाये l