
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आयी हे ,एक स्कूल बिल्डिंग में तेज रफ्तार की अनियंत्रित वाहन के घुस जाने से 9 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 7 बच्चे और 2 वयस्क शामिल हैं। तीन महिला, एक युवक और 10 बच्चों सहित 20 घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है चार बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दरअसल मध्य विद्यालय धर्मपुर से छुट्टी होने के बाद बच्चे घर लौट रहे थे।
रास्ता पार करने के रास्ता पार करने के क्रम में नशे में धुत अनियंत्रित बुलेरो रौंद दिया I सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी पूर्ण सराब बंदी पे नितीश सरकार विफल दिख रही हे I उधर मुख्यमंत्री ने इस हादसे हादसे की जांच के आदेश दिए हैं मृत हुए हर बच्चे के परिवार को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया हे I
इसके बाद उग्र भीड़ ने धर्मपुर के स्कूल में तोड़फोड़ की और हाईवे जाम कर दिया। हंगामा को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। उधर आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा हे I पुलिस जांच में जुटी हे l