बिग बॉस 16 से बाहर आते ही साउथ सिनेमा में तहलका मचाएंगी टीना दत्ता, हाथ लगी ब्लॉकबस्टर फिल्म!!

Bigg Boss 16: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है। इस शो में टिकट टू फिनाले का ऐलान हो गया है, जिसके साथ ही अब सबके बीच फिनाले में पहुंचने की रेस भी शुरू हो गई है। लेकिन इन सबके बीच बिग बॉस 16 में बैठे-बैठे ही कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बड़े-बडे़ प्रोजेक्ट लगे हैं, जिसमें टीना दत्ता (Tina Dutta) का नाम भी शामिल है। टीना को शो में कई बार फेक कहा गया है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि शो में आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई है। बीते दिनों, दावा किया गया कि टीना को कलर्स का एक टीवी शो ऑफर हुआ है। वहीं, अब जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली हैं।
तेलुगू फिल्म से डेब्यू करेगी टीना दत्ता
दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के एक फैन पेज के मुताबिक, टीना दत्ता के हाथ साथ की एक ब्लॉकबस्टर लग गई है। बीते दिनों जानकारी मिली थी कि टीना दत्ता कलर्स टीवी के सीरियल दुर्गा और चारू में नजर आएंगी। दावा किया गया कि सीरियल में लीप के साथ ही टीना की एंट्री होगी। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टीना को साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए अप्रोच किया है। उनकी पहली फिल्म तेलुगू भाषा में होगी। दावा किया गया कि शो से बाहर आने के बाद टीना मेकर्स से पूरी बातचीत करेगी। वहीं, इस न्यूज के बाद टीना के फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।
देखें ट्वीट
Tina Datta was roped to play the lead role in ColorsTv show Durga and Charu. Now, she has approached for another project. As per media reports, Tina has been roped in for an upcoming south blockbuster & this will mark her Telugu debut. Tina to make a call once she come out #BB16
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 23, 2023
टीना के अलावा इन कंटेस्टेंट्स के हाथ लगे बड़े प्रोजेक्ट्स
बिग बॉस 16 में कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बडे़ प्रोजेक्ट्स लगे हैं। निमृत कौर आहलूवालिया को एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव सेक्स एंड धोखा के दूसरे पार्ट के लिए साइन किया है। वहीं, एकता ने शालीन भनोट को अपने टीवी सीरियल ब्यूटी एंड द बीस्ट में मौका दिया है। दावा किया गया है कि सलमान खान प्रियंका चाहर चौधरी को भी बिग बॉस के बाद कुछ बड़ा ऑफर कर सकते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });