Bigg Boss OTT 3: नीरज गोयत के बाहर होते ही हुआ दूसरा नॉमिनेशन राउंड, अब 6 कंटेस्टेंट पर लटकी बेघर होने की तलवार
Bigg Boss OTT 3 Nomination: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में बहुत कुछ अलग देखने के लिए मिल रहा है। इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने बडे़ ही जोश के साथ एंट्री ली, लेकिन पहले ही हफ्ते शो में हुए मिड वीक इविक्शन ने हर किसी के होश उड़ा दिए। बिग बॉस के इस घर में महज चार दिनों में नीरज गोयत को मिड वीक इविक्शन में बाहर होने पड़ा और अब शो में कंटेस्टेंट्स को एक बार फिर नॉमिनेशन से गुजरना पड़ा है। जी हां, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शो के कुछ कंटेस्टेंट्स एक बार फिर नॉमिनेशन की रडार में आ गए हैं।
नॉमिनेशन राउंड में अटके ये 6 कंटेस्टेंट्स
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) को फॉलो करने वाले एक्स (ट्विटर) पेज ने नया अपडेट जारी किया है, जिसमें शो में होने वाले एक और नॉमिनेशन राउंड का खुलासा किया गया है। ये पहले हफ्ते में होने वाला दूसरा नॉमिनेशन राउंड होगा, जिसमें जनता की आवाज यानी सना सुल्तान को एक स्पेशल पावर मिली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिग बॉस की तरफ से सना सुल्तान को एक पावर मिली है, जिसमें सना सीधा किन्ही तीन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर सकती हैं। इस दौरान सना ने चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और पायल मलिक का नाम लेते हुए इन तीनों कंटेस्टेंट को सीधा नॉमिनेट किया है। दावा है कि इस पूरी प्रक्रिया में शो के 6 कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते नॉमिनेशन हाउंड में अटक गए हैं।
देखें पोस्ट
? BREAKING! Baharwale (Janta ka Agent) Sana Sultan chose Chandrika Dixit, Armaan Malik and Payal Malik to revoke their nomination rights and they won’t be able to participate in nomination task. #BiggBossOTT3
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) June 26, 2024
सना सुल्तान को मिली चेतावनी
बिग बॉस ओटीटी 3 में सना सुल्तान को समय समय पर फीडबैक मिल रहा है, जिसमें उन्हें अपने खेल पर लोगों की राय पता चल रही है। हाल ही में उन्हें बिग बॉस की तरफ एक फीडबैक में चेतावनी मिली है। इस मैसेज में बिग बॉस ने लिखा, ‘लोगों को साई केतन और नैजी के साथ आपकी दोस्ती पसंद आ रही है। अगर आप चाहती हैं कि ऑडियंस का ऐसा ही फीडबैक आपको हर रोज मिलता रहे, तो थोड़ा सा जाग जाइए। क्योंकि फिलहाल ऑडियंस को आपका ज्यादा इन्फॉर्मेशन यूज करना पसंद नहीं आ रहा है। आप बतौर बाहरवाला फायर होने की कगार पर हो।’ इससे साफ है कि अब सना अपना गेम बदल सकती हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…