Bigg Boss 18 के घर में कैद होगी Salman Khan की ये हीरोइन, तलाक के चलते बटोरी सुर्खियां | Bollywood Life हिंदी
सलमान खान (Salma Khan) का विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के शुरू होने में अब बेहद कम समय बचा है. इस वीकेंड को सलमान खान कलर्स टीवी पर धमाका करने वाले हैं. ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने भी इस शो को हिट बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. लगातार टीवी सितारों का नाम ‘बिग बॉस 18’ से जोड़ा जा रहा है. इसी बीच एक और बॉलीवुड हसीना का नाम ‘बिग बॉस 18’ के लिए सामने आ रहा है. खबर है कि बॉलीवुड की एक हसीना ‘बिग बॉस 18’ में नजर आएगी जो कि सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी है. यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) जो कि अपने तलाक की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने हाल ही में उर्मिला मातोंडकर के पास शो में आने का ऑफर भेजा था. इस खबर ने ‘बिग बॉस 18’ और उर्मिला मातोंडकर के फैंस के बीच खलबली मचा दी है. हालांकि उर्मिला मातोंडकर ने अब तक भी बिग बॉस 18 को लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है. गौरतलब है कि उर्मिला मातोंडकर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियां में बना हुई हैं. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) को तलाक देने वाली हैं. कुछ समय पहले ही उर्मिला मातोंडकर ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है.
उर्मिला मातोंडकर एक जमाने में सलमान खान के साथ भी काम चुकी हैं. उर्मिला मातोंडकर और सलमान खान ने कई बार बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. ऐसे में उर्मिला मातोंडकर और सलमान खान को एक बार फिर से स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. यही वजह है जो ये खबर सामने आने के बाद से ही उर्मिला मातोंडकर के फैंस काफी उत्साहित हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…