Bigg Boss 18: स्टार बनने से पहले ही Urfi Javed की बहन Asfi ने मारी ऑफर को लात, मेकर्स को दिखाए नखरे | Bollywood Life हिंदी
‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) अब जल्द ही फैंस के बीच दस्तक देने वाला है. इस वीकेंड को सलमान खान बिग बॉस के नए सीजन के साथ बड़ा धमाका करने वाले हैं. ऐसे में टीवी सितारों का नाम अब ‘बिग बॉस 18’ से जोड़ा जाने लगा है. बीते कुछ समय में कई टीवी सितारों का नाम ‘बिग बॉस 18’ के लिए सामने आ चुका है. कुछ सितारे ऐसे हैं जो क ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स से बात कर रहे हैं वहीं कुछ सितारों ने तो इस शो में जाने से ही इनकार कर दिया है. इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ चुका है. यहां हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद की बहन की… जिन्होंने ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स को ठेंगा दिखा दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने उर्फी जावेद की बहन असफी को आगामी सीजन के लिए अप्रोच किया था. असफी ने बिना देर किए ‘बिग बॉस 18’ के ऑफर को ठोकर मार दी है. असफी ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है. असफी ने बताया है कि उनको ‘बिग बॉस 18’ का ऑफर दिया गया था. हालांकि बात न बन पाने की वजह से असफी ने ‘बिग बॉस 18’ में जाने से साफ इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि उर्फी जावेद के बाद अब उनकी बहन असफी जावेद मनोरंजन जगत की दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. असफी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उर्फी जावेद की तरह असफी जावेद भी काफी स्टाइलिश हैं. यही वजह है जो समय समय पर असफी जावेद सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. बिग बॉस 18 को मना करके असफी जावेद ने फैंस को चौंका दिया है. लोग अब भी असफी जावेद के टीवी डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ…
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…